कारोबार
सराफा एसोसिएशन ने नेत्र-जांच ईसीजी मशीन का किया लोकार्पण
02-Dec-2024 12:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 दिसंबर। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं भगवान महावीर जैन रिलिफ ट्रस्ट द्वारा आंखों की जाँचने हेतू ई सी. जी. मशीन का लोकार्पण किया गया। सराफा एसोसिएशन पूर्व सचिव समाज सेवा में सक्रिय सहयोग प्रदान करने वाले अशोक पगारिया ने बताया हर रविवार को नि:शुल्क नेत्र परिक्षण एवं मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन ड़ा आनंद सक्सेना व उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, सचिव दीपचंद कोटडिय़ा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश डागा जी, ड़ा आनंद सक्सेना जी, अशोक पगारिया जी, सम्पत झाबक जी, पारस पारख जी, शांति बैद जी, यशवंत कोचेटा जी तकदीर जैन जी विजय धन्धर जी उपस्तिथि हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे