कारोबार

पल्लोटी कॉलेज में फन फेयर 2024 आनंद मेला
02-Dec-2024 12:17 PM
पल्लोटी कॉलेज में फन फेयर 2024 आनंद मेला

रायपुर, 2 दिसंबर। सेंट विंसेंट पल्लोटी कॉलेज ने बताया कि फन फिस्टा  चैरिश  एंड रैलिश 2024 आनन्द मेला का शानदार आयोजन छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया । इस आयोजन में महाविद्यालय के अलग-अलग विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने पसंद के विभिन्न तरह के खान-पान के स्टॉल लगाकर सभी को आकर्षित किया। भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को बढ़ावा देते हुए पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होना अनिवार्य रखा गया था। 
 


अन्य पोस्ट