कारोबार

वृंदा चेस्ट क्लिनिक में सीओपीडी सप्ताह मुफ्त लंग्स टेस्ट आायेजित
21-Nov-2024 1:44 PM
वृंदा चेस्ट क्लिनिक में सीओपीडी सप्ताह मुफ्त लंग्स टेस्ट आायेजित

रायपुर, 21 नवंबर। पूरा विश्व इस सप्ताह को विश्व सीओपीडी सप्ताह के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर विशेष बातचीत में वृंदा चेस्ट क्लिनिक के डॉ केदारनाथ देवांगन ने बताया की सीओपीडी विश्व की चौथी सबसे बड़ी ऐसी बीमारी जिसके कारण प्रति सेकंड एक व्यक्ति अपनी जान गवाँ रहा है इसलिए सीओपीडी  के प्रति लोगो को  जागरूक करने ये सप्ताह को सीओपीडी सप्ताह के रूप में मनाया जाता है

डॉ. देवांगन ने बताया कि सीओपीडी को क्रॉनिक ऑब्सिट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीस कहते है , इसके मुख्य लक्षण साँस नली में रुकावट ,साँस फूलना , घबराहट होना , खांसी लंबे समय तक बने रहना , छाती मे दर्द ,कमजोरी आदि है ये लक्षण आते जाते रहते है या लंबे समय तक भी बने रहते है इसका कारण धूम्रपान , धूल धुंआ आदि है यह बार बार आती जाती है तथा धूल धुंआके संपर्क में आने से मौसम चेंज होने से ये ट्रिगर हो जाती है।

डॉ. देवांगन ने बताया कि लंग्स की प्रॉब्लम सामान्य ब्लड टेस्ट से पता नहीं चलती इसके लिए पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट करवाना पड़ता है । उस स्पायरोनेट्री मशीन के जरिए करते है इससे। लंग्स की वास्तविक स्थिति पता चल जाती है सीओपीडी  का शुरुआती दौर मे पता चलना बहुत जरूरी है क्योंकि एक बार अगरसीओपीडी पूर्ण रूप से डेवलप हो गया तो इसका इलाज सिर्फ लंग्स ट्रांसफर ही है । इसलिए ऐसे लक्षण होते ही तुरंत अपने चेस्ट फिजिशियन से संपर्क करें।


अन्य पोस्ट