कारोबार

सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एंटरप्रेन्योरशिप आवेदन तिथि आठ दिसंबर तक बढ़ी
21-Nov-2024 1:43 PM
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एंटरप्रेन्योरशिप आवेदन तिथि आठ दिसंबर तक बढ़ी

 आईआईएम रायपुर 

रायपुर, 21 नवंबर। भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने बताया कि अपने सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एंटरप्रेन्योरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 8 दिसंबर 2024 कर दी है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। 16 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाला यह कोर्स उन इच्छुक उद्यमियों को आवश्यक कौशल और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जो सफल व्यवसाय शुरू करने और प्रबंधित करने की योजना बना रहे हैं।

आईआईएम रायपुर ने बताया कि भारत के किसी भी हिस्से से स्नातक डिग्री रखने वाले और न्यूनतम 21 वर्ष की आयु वाले युवा उद्यमी 8 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। तीन महीने का यह गैर-आवासीय कोर्स, विशेष रूप से प्रतिभागियों को व्यवसाय शुरू करने और चलाने की प्रक्रिया में प्रशिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य लक्षित प्रशिक्षण और समर्थन प्रदान करके एक समृद्ध उद्यमशीलता पारिस्थिति की तंत्र विकसित करना है। लाइव एंटरप्रेन्योरियल लैब्स के माध्यम से व्यावहारिक सीखने का अनुभव दिया जाएगा।

आईआईएम रायपुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में विपणन, वित्त, संचालन, अर्थशास्त्र, मानव संसाधन जैसे प्रमुख व्यावसायिक कार्यों की गहन समझ प्रदान की जाएगी। साथ ही, व्यवसाय प्रबंधन से जुड़े कानूनी, नियामकीय और अनुपालन आवश्यकताओं की जानकारी दी जाएगी। स्टार्टअप इकोसिस्टम, व्यावसायिक योजनाओं को लागू करने, और व्यवसाय के दैनिक संचालन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि प्रतिभागी व्यवसाय के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।


अन्य पोस्ट