कारोबार

ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय को वृहद श्रेणी में मिला प्रथम पुरस्कार
21-Nov-2024 1:40 PM
ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय को वृहद श्रेणी में मिला प्रथम पुरस्कार

रायपुर, 2ॅ1 नवबंर। कर्मचारी भविष्य  निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय ने बताया कि कार्यालय को भविष्य निधि संगठन के 120 कार्यालयों के मध्य  वृहद कार्यालयों (जहां 04 लाख से अधिक अंशदाता है ) की श्रेणी में श्रम एंव रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा, मुख्या्लय नई दिल्लीा में दिनांक 15.11.2024 को आयोजित स्थारपना दिवस के कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कावर प्रदान किया गया ।

कार्यालय ने यह भी बताया कि इस पुरस्कालर को श्री अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय भविष्य2 निधि आयुक्त -1 एंव श्री सुदर्शन एस.भालाधरे, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्तक-2 ने श्री मनसुख मंडाविया, माननीय केन्द्रीिय श्रम मंत्री, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार  के कर-कमलों से प्राप्तध किया।   इसी तारतम्य  में क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में सम्माडन समारोह आयोजित किया गया।


अन्य पोस्ट