कारोबार

नाचा ने हजारों छत्तीसगढ़ी एनआरआई संग विश्व स्तर पर प्रदेश स्थापना दिवस और दीवाली मनाई
21-Nov-2024 1:38 PM
नाचा ने हजारों छत्तीसगढ़ी एनआरआई संग विश्व स्तर पर प्रदेश स्थापना दिवस और दीवाली मनाई

रायपुर, 21 नवंबर। नाचा (उत्तर अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन / एनआरआई एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़) के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि हाल ही में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस और दिवाली के उपलक्ष्य में 20 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। शिकागो, अमेरिका में मुख्यालय वाला हृ्रष्ट॥्र अब 19 देशों तक पहुंच बना चुका है और हजारों छत्तीसगढ़ी एनआरआई को जोडऩे और समर्थन करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

श्री कर ने बताया कि इन आयोजनों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और दिवाली के महत्व को उजागर करने के लिए एक मंच प्रदान किया। 50 से अधिक बच्चों ने स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम अमेरिका के प्रमुख शहरों जैसे शिकागो, कैलिफोर्निया, टेक्सास, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, सिएटल, एरिज़ोना, मिशिगन और फ्लोरिडा के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, लंदन और दुबई जैसे अंतरराष्ट्रीय स्थानों में भी आयोजित किए गए।

श्री कर ने बताया कि नाचा टेक्सास चैप्टर ने भारत के महावाणिज्य दूतावास, ह्यूस्टन के साथ मिलकर भारतीय दूतावास में एक विशेष आयोजन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ की विशेषताओं पर प्रस्तुतियाँ दी गईं और सामुदायिक संबंधों को मजबूत किया गया। इसी तरह, हृ्रष्ट॥्र के लंदन चैप्टर ने भारतीय उच्चायोग के साथ सहयोग कर इस अवसर को और यादगार बनाया।

इन वैश्विक आयोजनों के माध्यम से, हृ्रष्ट॥्र छत्तीसगढ़ी एनआरआई परिवारों को जोडऩे के साथ-साथ सांस्कृतिक जागरूकता और एकता को बढ़ावा दे रहा है। हृ्रष्ट॥्र ने इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट