कारोबार
कलिंगा विश्वविद्यालय में ड्रोन कैमरा प्रशिक्षण और फोटोग्राफी प्रतियोगिता
19-Nov-2024 1:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा 20 नवंबर 2024 को एक दिवसीय ड्रोन कैमरा प्रशिक्षण एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय ने बताया कि इस रोमांचक कार्यक्रम में आयोजित होंगे- ड्रोन कैमरा संचालन कार्यशाला रीलॉन एयर प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर के सह-संस्थापक और निदेशक, श्री अभिनंदन तिवारी द्वारा ड्रोन कैमरा संचालन में व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा। फोटोग्राफी प्रतियोगिता-यह नवोदित फोटोग्राफरों के लिए अपनी रचनात्मकता दिखाने, अपनी कहानी कहने की कला को निखारने तथा ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र के लिए प्रतिस्पर्धा करने का अवसर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


