कारोबार

आईआईआईटी मीडिया मैट्रिक्स 2024 बना क्रिएटिविटी, इनोवेशन और टैलेंट का जश्न
15-Nov-2024 12:13 PM
आईआईआईटी मीडिया मैट्रिक्स 2024 बना क्रिएटिविटी, इनोवेशन और टैलेंट का जश्न

रायपुर, 15 नवंबर। आईआईआईटी ने बताया कि 8 से 10 नवंबर के बीच मीडिया मैट्रिक्स 2024 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें देशभर के छात्रों और प्रोफेशनल्स ने जमकर हिस्सा लिया। इस इवेंट ने देशभर से आए 200 से ज्यादा क्रिएटिव माइंड्स, प्रॉब्लम सॉल्वर्स, और टेक्नोलॉजी के उत्साहियों को एक मंच पर लाकर उनकी प्रतिभा का परिचय दिया। 

आईआईआईटी ने बताया कि दो दिनों तक, पूरे कैंपस में एक जोश और उत्साह का माहौल बना रहा, जिसमें मीडिया और टेक्नोलॉजी के मेल का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मीडिया मैट्रिक्स 2024 के आठ अलग-अलग ट्रैक्स में हर कोई कुछ न कुछ सीखने और अपना बेस्ट देने को तैयार था। ईस्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में हर प्रतिभागी ने वैलोरेंट और बीजीएमआई टूर्नामेंट्स में जीत के लिए पूरा जोर लगाया, जबकि एडवेंचर में क्रिएटिव ऐड मेकिंग का हुनर दिखाने वालों का जज्बा देखने लायक था। 

आईआईआईटी ने बताया कि रीज़निंग रंबल में तेज और तर्कशील बहसें छिड़ीं, और एआई क्रॉनिकल्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चुनौतियों का सामना करने वालों ने अपने ज्ञान से सभी को प्रभावित किया। ब्रॉडकास्ट बैटलफील्ड में पिचिंग और प्रेजेंटेशन के स्तर पर अपनी स्किल्स साबित करने का मौका मिला, जबकि डिजाइनथॉन में छात्रों ने नई सोच और डिजाइन के साथ खूब तारीफ बटोरी। क्लैश ऑफ कैंपस में क्विज राउंड्स में हर टीम ने जीतने की पूरी कोशिश की, जबकि क्रिप्टिक हंट में रोमांचक पहेलियों ने सभी को व्यस्त रखा।

आईआईआईटी ने बताया कि इस इवेंट को सफल बनाने के लिए इंडस्ट्री प्रायोजकों का भरपूर सहयोग मिला। जंगल सफारी ने मुख्य प्रायोजक की भूमिका निभाई, केनरा बैंक ने बैंकिंग पार्टनर के रूप में साथ दिया, जबकि सीआरजीबी, एग्जैक्टस्पेस, एलआईसी, और मम्मा'ज़ मैजिक चाय मसाला जैसे प्रतिष्ठित नामों ने अपनी साझेदारी से छात्रों के इस प्रयास को नई ऊंचाई दी। हर कोने से प्रतिभागियों ने न सिर्फ वर्कशॉप्स और नेटवर्किंग सेशंस का फायदा उठाया, बल्कि अपने क्रिएटिव और टेक्निकल स्किल्स को सुधारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में जोश से हिस्सा लिया। 
 


अन्य पोस्ट