कारोबार

टेबल टेनिस में सबसे कम उम्र में पहली बार राज्य विजेता बन कर अर्जुन मल्होत्रा ने इतिहास बनाया
11-Nov-2024 4:45 PM
टेबल टेनिस में सबसे कम उम्र में पहली बार राज्य विजेता बन कर अर्जुन मल्होत्रा ने इतिहास बनाया

रायपुर, 11 नवंबर।  छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से  दिनांक 07 से 10 नवंबर 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित 22वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 में कल सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग तथा यूथ अंडर-11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग संपन्न हुयी।

श्री बैसवाड़े ने बताया कि कल सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग तथा यूथ हृष्ठश्वक्र-11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग प्रतियोगिता के  समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह  के मुख्य अतिथि  छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद  शुक्ला जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री दीपक जैन जी ने किया। सीनियर पुरुष वर्ग में विजेता - अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर) उपविजेता- प्रणय चौहान (रायपुर)। अर्जुन मल्होत्रा ने सबसे कम उम्र में पहली बार राज्य विजेता बन कर इतिहास बनाया।


अन्य पोस्ट