कारोबार

कैलाश अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष
11-Nov-2024 4:44 PM
कैलाश अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष

अग्र सेवा सोसायटी आमसभा

रायपुर, 11 नवंबर। अग्र सेवा सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बताया कि लैंडमार्क होटल, पंडरी,रायपुर(छ:ग) में अग्र सेवा सोसायटी का चुनावी आम सभा हुई।आम सभा मे चुनाव अधिकारी श्री रमेश चंद अग्रवाल की उपस्थिति में श्री कैलाश मुरारका जी  द्वारा अध्यक्ष पद हेतु श्री कैलाश अग्रवाल( मित्तल)के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन श्री श्याम गोयल जी एवं नरसिंह अग्रवाल द्वारा किया गया।

श्री अग्रवाल ने बताया कि सदन में दूसरे और किसी भी प्रत्याशी का नाम ना आने पर चुनाव अधिकारी द्वारा कैलाश अग्रवाल का नाम निर्बिरोध अध्यक्ष पद हेतु घोषित किया गया जिसका पूरे सदन ने कल्पत ध्वनि से समर्थन दिया। इसके अलावा महामंत्री पद हेतु श्री राजकुमार अग्रवाल जी का नाम श्री सत्यनारायण मित्तल जी द्वारा रखा गया और कोषाध्यक्ष पद हेतु  राजेश अग्रवाल जी का नाम श्री सुनील अग्रवाल जी द्वारा रखा गया दूसरा और कोई नाम ना आने की वजह से सर्वसमति से उन्हें भी चुना गया ।

श्री अग्रवाल ने बताया कि पुन: चुनाव अधिकारी द्वारा अध्यक्ष ,महामंत्री और कोषाध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई और नए पदाधिकारी को पूरे सदन ने बधाई दिए। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था के सभी सदस्य मेरी लिए अध्यक्ष के समान है और पूर्व में जिस तरह सभी सदस्यों ने मिलकर सारे कार्यकर्मो को सफल बनाया, आगे भी आप सभो का साथ संगठन को मिलता रहेगा। श्री कैलाश मुरारका जी,श्री चिमनलाल जी अग्रवाल ,विजय कुमार अग्रवाल , श्री रमेश चंद्र अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट