कारोबार

सभी वर्गों में दिवाली खुशियां पहुंचाने और गरीबों की मदद करने एसबीआई रायपुर की विशेष पहल
30-Oct-2024 1:34 PM
सभी वर्गों में दिवाली खुशियां पहुंचाने और गरीबों की मदद करने एसबीआई रायपुर की विशेष पहल

रायपुर, 30 अक्टूबर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर ने बताया कि दिवाली और धनतेरस के पावन अवसर पर एक विशेष पहल की। इस अवसर पर रायपुर क्षेत्र के विभिन्न एटीएम को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिसमें सडक़ किनारे बैठने वाले फुटकर विक्रेताओं से खरीदे गए धान के तोरण और झालरों का भी उपयोग किया गया। इस पहल का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक दिवाली की खुशियाँ पहुँचाना और गरीब फेरी वालों की आर्थिक मदद करना था।

क्षेत्रीय कार्यालय ने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बैंक ने फुटपाथ पर बैठे फेरीवालों को मिठाइयाँ भी वितरित किए। इस प्रयास से न केवल जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाई गई, बल्कि समुदाय के साथ बैंक के जुड़ाव को भी सुदृढ़ किया गया। एसबीआई ने इस पहल के माध्यम से त्यौहार की खुशियों को सबके साथ बाँटने का संदेश दिया।


अन्य पोस्ट