कारोबार

डॉ. कालडा करेंगे पटाखों से झुलसों का नि:शुल्क उपचार
29-Oct-2024 4:46 PM
डॉ. कालडा करेंगे पटाखों से झुलसों का नि:शुल्क उपचार

रायपुर,  30 अक्टूबर। निजी बर्न सेंटर कालडा प्लास्टिक कॉस्मेटिक एवं बर्न सेंटर के संचालक तथा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सुनील कालडा ने बताया कि दीवाली में पटाखों से जलने पर 2 दिन नि:शुल्क प्राथमिक उपचार व सलाह की व्यवस्था डॉ. सुनील कालडा ने अपने पचपेढी नाका, धमतरी रोड, कलर्स माल के पास व जी. ई. रोड, राजकुमार कॉलेज के सामने स्थित अस्पताल में की है।

डॉ. कालडा ने आम जनता से अपील की है कि दीवाली मे पटाखों को लापरवाही से न चलावें बल्कि अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें. बम, अनारदाना, राकेट आदि चलाते समय पर्याप्त दूरी व सावधानी रखें. पटाखे जलाकर सडक पर न उछाले. छोटे बच्चों को जलते हुए दिए व मोमबत्ती के पास अकेला न छोडे. बच्चो को अकेले पटाखे न चलाने दे. पटाखो को अधिक झुककर न चलावें, क्योकि पटाखे कई बार अपेक्षाकृत जल्दी फूट जाते है. व बचाव के लिए समय नही मिलता।

डॉ. कालडा ने बताया कि  पटाखा शरीर के नजदीक फटने से सिर के बाल एवं शरीर के अन्य हिस्से गंभीर रुप से झुलस सकते है और यदि फटाके से जल जाते है तो जलने के तुरंत बाद जले हुए स्थान पर तुरंत पानी डाल दे. ज्ञातव्य है कि डॉ. सुनील कालडा विगत 34 वर्षो से पटाखो से झुलसे लोगो का नि:शुल्क इलाज कर रहे है।


अन्य पोस्ट