कारोबार
एचएनएलयू ने दी जागरूकता
रायपुर, 29 अक्टूबर। एचएनएलयू ने बताया कि भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने रोविंग सेमिनार - संविधान साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ में छात्रों के बीच संवैधानिक जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दूरदर्शी पहल शुरू की है।
एचएनएलयू ने बताया कि ॉन्स्टिट्यूशनञ्च75 के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम ने गवर्नमेंट को-एड पॉलिटेक्निक कॉलेज रायपुर में एक महत्वपूर्ण आउटरीच प्रयास को चिह्नित किया, जो युवा नागरिकों के बीच संविधान की गहरी समझ पैदा करने के लिए एचएनएलयू के समर्पण को रेखांकित करता है। इस पहल पर विचार प्रकट करते हुए, माननीय कुलपति, प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन ने अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, रोविंग सेमिनार युवाओं के बीच संवैधानिक साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एचएनएलयू की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
एचएनएलयू ने बताया कि हमारे संविधान को समझना सक्रिय नागरिकता की नींव है, और इन मूल्यों को जल्दी स्थापित करके, हमारा लक्ष्य एक ऐसी पीढ़ी तैयार करना है जो हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतों को संजोती है और उनकी रक्षा करती है। एचएनएलयू के फैकल्टी मेंबर्स, श्री अभिनव शुक्ला और सुश्री गरिमा पंवार के नेतृत्व में, सेमिनार के माध्यम से छात्रों को नागरिकों के रूप में उनके अधिकारों और कर्तव्यों पर जोर देते हुए भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों से परिचित कराया गया।


