कारोबार

गेम्स, नये कपड़े, मिठाई, भोजन और पटाखों से मूक बधिर बच्चों की दीपावली बनी खास
29-Oct-2024 12:44 PM
गेम्स, नये कपड़े, मिठाई, भोजन और पटाखों से मूक बधिर बच्चों की दीपावली बनी खास

 माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर का आयोजन 

रायपुर, 29 अक्टूबर। माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष नीलेश मुंधड़ा , सचिव राज बागड़ी एवम मीडिया प्रभारी सी.ऐ. अमित राठी ने बताया कि माहेश्वरी युवा मंडल ने दीपावली के पूर्व मुख बधिर (अनाथ) बच्चो के साथ दिपावली मनाई। अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, रायपुर में बच्चो के साथ दीपावली मनाने पहुचा। इसके तहत बच्चो को गेम्स खिलाए गए, बच्चों को नए कपड़े, मिठाई,फल, होम मेड केक, फटाके का वितरण किया गया एवम भोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रणव लखोटिया एवम गिरिराज मोहता है ।

श्री मुंधड़ा ने बताया कि माहेश्वरी सभा अध्यक्ष श्री संपत काबरा, श्री राजकुमार राठी, श्री गोपाल दस राठी, श्री विजय लाहोटी, श्री राजकुमार चितलांगिया, श्री राजेश तपडिय़ा, श्री राजेश राठी, श्री कृष्ण लखोटिया, श्री मितेश तपडिय़ा, श्री प्रपण काबरा, श्री अनिरुद्ध बगड़ी, श्री निखिल डागा, श्री विनय दम्मानी, श्री कुंदन भट्टर, श्री ऋषब चंदक, श्री पंकज टावरी, श्री अतुल टीवरी, श्री गिरीश टावरी, श्री आदित्य बागड़ी, श्री मयन चितलांगिया, श्री विनय लाहोटी, श्री निकुंज लखोटिया, श्रीमति सीमा नथानी, श्रीमती विधि लाहोटी, श्रीमती नेहा मुँधड़ा, श्रीमती अंकिता राठी, श्रीमती किरण तापडिय़ा, श्रीमत राधिका डागा, श्रीमती नैना बगड़ी, श्रीमती मोनिका दम्मानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट