कारोबार

संगीतमयी जुगलबंदी से झूम उठा मैक
29-Oct-2024 12:41 PM
संगीतमयी जुगलबंदी से झूम उठा मैक

रायपुर, 29 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि मुख्य प्रस्तुतकर्ता डी.जे. सैफ-सोहेल थे। कार्यक्रम की शुरूआत मैक कॉलेज की छात्रा द्वारा मधुर बासुंरी के धुन के साथ मैक म्यूजिक के द्वारा की गई। छात्र-छात्राओं के सर्वागींण विकास हेतु मैक कॉलेज नित नये प्रयास करते है, इसी का एक भाग आज का कार्यक्रम था। जिसके तहत दीपावली के उपलक्ष्य मे छात्र-छात्राओं के मनोरंजन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में कॉलेज के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, कर्नल रविश छाजड़ जी , अमिताभ दुबे जी एवं सैय्यद फाजिल जी उपस्थित रहें।  

मैक ने बताया कि डी.जे. सैफ एवं सोहेल की जोड़ी एवं गायकी में उनकी संगीतमयी जुगलबंदी निश्चित रूप से सराहनीय थी। डी.जे. सैफ एवं सोहेल के साथ उनके साथियों ने भी प्रस्तुती दी। सैफ-सोहेल ने 90 के दशक से लेकर आज तक के सभी गानों का रिमिक्स प्रस्तुत कर, सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। गीत-संगीत के इस कार्यक्रम में गाने के हर बीट पर सभी झूम उठे।  डी.जे. सैफ-सोहेल ने, देखा एक ख्वाब....,छुकर मेरे मन को...., तौबा तौबा.... आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दिए। नये एवं पुराने गानों को उन्होंने अपने अंदाज में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत मे कॉलेज के चेयरमेन राजेश अग्रवाल द्वारा देशभक्ति गीत गा कर समां बांध दिया गया। 


अन्य पोस्ट