कारोबार

राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग में साई निखिल ने जीता स्वर्ण
24-Oct-2024 1:41 PM
राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग में साई निखिल ने जीता स्वर्ण

रायपुर, 24 अक्टूबर। गोवा में कल ही सम्पन्न हुए 24वें राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप में  साई निखिल गौतम ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते। आठवीं का छात्र  साई  अब तक तीन राष्ट्रीय पैरा खेलों में कुल 6 स्वर्ण,3 रजत और 1कांस्य पदक जीत चुका है।
 


अन्य पोस्ट