कारोबार

रायपुर, 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने अपने दिल्ली प्रवास के अवसर पर सुनील सिंघी, अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार, नई दिल्ली से मुलाकात की।
चेंबर ने बताया कि जीएसटी सरलीकरण, एमएसएमई उद्योग, वित्तीय सेवाओं एवं व्यवसाय से सम्बंधित व्यावहारिक ज्ञान/शिक्षा हेतु सुझाव के संबंध में ज्ञापन सौंपा। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी जी ने सुनील सिंघी को पत्र के माध्यम से बताया कि व्यापारियों में जीएसटी को लेकर आ रही कानूनी और तकनीकी परेशानियों के संबंध में तथा जीएसटी के सरलीकरण एवं युक्तियुक्त करने तथा एमएसएमई उद्योगों के सुद्रिदिकरण, वित्तीय सेवाओं, लेखाकर्म के छात्रों को व्यवसाय से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान-शिक्षा हेतु व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझावों को प्रमुख रूप से चेंबर ने सूचीबद्ध किया।
चेंबर ने यह भी बताया कि श्री सुनील सिंघी , अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार, नई दिल्ली ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि उपरोक्त सुझावों पर उचित कदम उठाया जायेगा।