कारोबार
रायपुर, 23 अक्टूबर। पीएनबी के महाप्रबंधक आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के अंचल और मंडल कार्यालय में आयोजित राजभाषा समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार अमरनाथ त्यागी का स्वागत किया।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि श्री पी.अरुण कुमार राव, उप अंचल प्रबंधक, श्री वीरेंद्र शर्मा, मंड़ल प्रमुख रायपुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पीएनबी रायपुर के स्टाफ सदस्यों द्वारा हास्य कविता पाठ की मनोरंजक प्रस्तुति दी गयी । हिंदी माह 2024 के अवसर पर अंचल स्तर पर आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं अंचलाधीन मण्डलों को अंचल स्तरीय लाला लाजपत राय शील्ड एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि श्री अमरनाथ त्यागी जी एवं श्री आशीष चतुर्वेदी जी, श्री पी अरुण कुमार राव एवं श्री वीरेंद्र शर्मा द्वारा दिए गए। महाप्रबंधक महोदय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी माह केवल एक परंपरा नहीं है, यह हमारे लिए अपनी बैंकिंग सेवाओं में, भाषा के माध्यम से ग्राहकों और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प भी है।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि अत: हम अपने कामकाज में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करके अपने ग्राहकों को उनकी भाषा में सरल और सहज रूप से बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया कि आप सभी अधिकाधिक कार्य हिंदी में करके बैंक एवं राष्?ट्र के विकास में अपना योगदान करें।


