कारोबार

एमपावर प्लेटिनम इंटर स्कूल बैडमिंटन, शतरंज और टेबल टेनिस स्पर्धा में 150 विद्यार्थी शामिल
22-Oct-2024 4:54 PM
एमपावर प्लेटिनम इंटर स्कूल बैडमिंटन, शतरंज और टेबल टेनिस स्पर्धा में 150 विद्यार्थी शामिल

 जेपी इंटरनेशनल बना ओवरऑल चैम्पियन 

कांकेर, 22 अक्टूबर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि एमपावर एड्यूप्रेन्योर द्वारा आयोजित और जे पी इंटरनेशनल स्कूल कांकेर द्वारा होस्ट किए गए दो दिवसीय एमपावर प्लेटिनम इंटर स्कूल बैडमिंटन, शतरंज और टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2024 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में अंडर 11, अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग के 150 विद्यार्थियों, कोचों और प्रबंधकों ने भाग लिया।

स्कूल ने बताया कि प्रतिभागी स्कूलों में डीपीएस छिंदवाड़ा, साधुराम विद्या मंदिर सूरजपुर, कोलंबिया ग्लोबल स्कूल रायपुर, रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल महासमुंद, आधारशिला स्कूल भाटापारा, एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा और डीपीएस सम्बलपुर शामिल थे। समारोह का उद्घाटन पूर्व एपेक्स बैंक अध्यक्ष श्री महावीर सिंह राठौर, प्रभारी जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग श्री आबिद खान, एमपावर एड्यूप्रेन्योर के निदेशक श्री गोविंद मुदलियार और जे पी आई एस कांकेर के निदेशक श्री शंकर गिदवानी द्वारा किया गया।

स्कूल ने बताया कि प्रधानाचार्य रितेश चौब ने स्वागत उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों और कोचों का स्वागत करते हुए उनकी उपस्थिति के महत्व को रेखांकित किया। उद्घाटन के दौरान गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए और इस प्रतियोगिता के महत्व को स्पष्ट किया। समापन समारोह में, विभिन्न आयु वर्ग और खेलों के लिए विजेताओं को पदक प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, सभी श्रेणियों और खेलों के लिए एक संयुक्त समूह में भी विजेताओं को सम्मानित किया गया। 

स्कूल ने बताया कि इस दौरान, जे पी इंटरनेशनल स्कूल कांकेर को ओवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया, जिन्होंने सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दर्शकों का दिल जीता। प्रथम उपविजेता डीपीएस छिंदवाड़ा रहा, जिसकी टीम ने अपनी अद्भुत खेल भावना और दृढ़ता का प्रदर्शन किया।
 


अन्य पोस्ट