कारोबार
रायपुर, 22 अक्टूबर। जीतो लेडीज विंग की चीफ सेकेट्री अंकिता बरडिय़ा ने बताया कि किसी भी परिवार के लिए दीपावली की शॉपिंग बहुत यादगार होती है। त्यौहारों के सीजन में मिठाई व नमकीन के वेरिएशन, घर की सजावट, रंगोली, दिया एवं डेकोरेशन ये सब कुछ हर साल आने वाली दिवाली में एक नयापन व ताजगी भर देता है और इन्ही सब छोटी छोटी यादों को संजोने के लिए जीतो रायपुर हर साल नाश्ता गली का आयोजन करता है। इसी कड़ी में जीतो लेडीज विंग रायपुर ने रविवार को सिटी सेंटर मॉल पंडरी में प्री दीपावली नाश्ता गली का आयोजन किया।
श्रीमती बरडिय़ा ने बताया कि प्री दीपावली नाश्ता गली कार्यक्रम का शुभारंभ जीतो रायपुर चैप्टर के चेयरमैन तिलोक बरडिय़ा, चीफ सेकेट्री अंकुश गोलेछा,कोषाध्यक्ष नरेश नाहर,मेंबर अभय भंसाली, सुशील बरलोटा,कुसुम श्रीश्रीमाल की विशेष उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में जीतो लेडीज विंग की चेयरपर्सन रश्मि जैन,चीफ सेकेट्री अंकिता बरडिय़ा,इवेंट कन्वेनर दीपाली बाफना, इवेंट को कन्वेनर सपना जैन मौजूद रहीं।
श्रीमती बरडिय़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम एक प्री दिवाली एक्सजीबिशन था। जिसमें सभी ने हमारे होममेड एवं हैंडमेड उत्पाद को देखा व परखा एवं साथ ही खरीदा भी। हम ऐसे उत्पाद पेश कर रहे है जिनमें घर का वही स्वाद किंतु आधुनिक जायके के साथ,हाइजीन व क्वालिटी युक्त किंतु केमिकल या प्रिजर्वेटिव मुक्त,महिला स्वावलंबन को आगे बढ़ाने का अनोखा प्रयास किया गया है।


