कारोबार

ऑल इण्डिया आईपीएससी हॉकी चैंपियनशिप 2024 में राजकुमार कॉलेज ने लहराया परचम
21-Oct-2024 4:56 PM
ऑल इण्डिया आईपीएससी हॉकी चैंपियनशिप 2024 में राजकुमार कॉलेज ने लहराया परचम

रायपुर, 21 अक्टूबर। राजकुमार कॉलेज, रायपुर  ने बताया कि कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इण्डिया आईपीएससी हॉकी चैंपियनशिप 2024 में देश के प्रतिष्ठित आठ विद्यालयों ने भाग लिया द्य क्वार्टर फाइनल मैच दून स्कूलए देहरादून और राजकुमार कॉलेजए रायपुर के बीच खेला गया। यह रोमांचक मैच ड्रा हुआ और पेनल्टी शूटआउट में राजकुमार कॉलेजए रायपुर ने 3 .1 जीत हासिल करते हुए सेमीफायनल में अपनी जगह पक्की की।

कॉलेज ने बताया कि सेमीफाइनल में चार टीमें पहुँची जिसमें पहला मैच पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा और बीके बिरला स्कूल पुणे के बीच हुआ द्य पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा की टीम 4 . 2 से जीत हासिल कर फायनल में पहुँची। वहीँ दूसरी ओर सेमीफायनल के दूसरे मैच में राजकुमार कॉलेजए रायपुरए ने मेयो कॉलेज, अजमेर को 4.1 से हराकर शानदार जीत हासिल करते हुए फायनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

कॉलेज ने बताया कि फायनल मुकाबले में मेजबान राजकुमार कॉलेजए रायपुर ने पंजाब पब्लिक स्कूलए नाभा को 3. 1 से हराया और ऑल इण्डिया आईपीएससी हॉकी चैंपियनशिप 2024 का कप जीता। ऑल इण्डिया आईपीएससी  हॉकी प्रतियोगिता 2024 में सर्वश्रेष्ठ मिडफिल्डर जीत कोसले और टीम कप्तान रोशन सिदार को प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट के किताब से नवाज़ा गया। ऑल इण्डिया विजुवल आर्ट फेस्ट में देश के 18 विद्यालयों के लगभग 350 विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कॉलेज ने बताया कि टाई एंड डाई विधा में बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी, असमवैली सोनीपत, सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, डेली कॉलेज इंदौर,ए एलके सिंघानिया, गोटन, आरकेसी,  रायपुर।  ने मुख्य रूप से भाग लिया।


अन्य पोस्ट