कारोबार
रायपुर, 21 अक्टूबर। माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष नीलेश मुंधड़ा, सचिव राज बागड़ी एवम मीडिया प्रभारी सी.ऐ.अमित राठी ने बताया की पांच दिवसीय भव्य पारिवारिक रंगीलो रास गरबा 2024 जो कि 07 अक्टूबर से शरू होकर 11 अक्टूबर तक माहेश्वरी भवन डूंडा में सम्पन हुआ। इस गरबे का सबसे अद्भुत हिस्सा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त थे।
मंडल ने बताया कि प्रतिभागियों को पारंपरिक पोशाक पहनना अनिवार्य था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य इससे प्राप्त हुई रकम से 5 मुख़बधिर दिव्यांग बच्चों का 1 वर्ष का शिक्षा का ख़र्च उठाया जाएगा । रंगीलो रास गरबा में समिलित हुए सभी रायपुर की जनता को हम धन्यवाद देंगे ।
मंडल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सहयोगकर्ता के रूम में अष्टविनायक रियलिटी, राम टी एम टी, जीके होंडा, राठी बिल्ड मार्ट, माहेश्वरी सभा भवन, एम पी किचन, डी लक्सरी, चॉइस हॉलीडेज, देशकर एडवरटाइजिंग, ब्ल्यू बनाना इवेंट्स, वालफोर्ट, गजराज, रुक्मणि इलेक्ट्रिकल्स, नींव टी एम टी, सिटी कार्स, धींगानी फायरवर्क्स, वी एम एस, सन एंड सन, उमेश जी अमित जी राठी, सोनल ज्वैलर्स, श्री गोपाल मंदिर ट्रस्ट, स्टील एंपोरियम, द सिल्वर स्टोर, महामाया वैक्सीन्स, वी वाई हॉस्पिटल, प्रिज्म मेडिकल, नवरत्न जी माहेश्वरी, धनराज जी प्रतीक जी लड्ढा, अतुल जी ममता जी टावरी, एस्थेटिक आर्टिस्ट्री, राइड एंड स्लाइड, लुक्स एवं प्रसाद के सहयोगी सौरभ ऋतु लखोटिया एवं परिवार, विनय विधि लाहोटी एवं परिवार।
मंडल ने बताया कि माहेश्वरी सभा अध्यक्ष संपत काबरा एवं कार्यकारिणी, सीए राजेश राठी, संदीप मर्दा, सीए मनोज राठी, शैलेन्द्र माहेश्वरी, सुनील मोहता, सीएस संजय मोहता, हर्ष राठी, मनोज तापडिय़ा, विष्णु सारडा, मयूर राठी, कृष्ण लखोटिया, जयंत मोहता , सागर लखोटिया, मितेश तापडिय़ा, वरुण माहेश्वरी, प्रतीक लड्ढा, सीए गिरीश टावरी, आशीष बागड़ी, सुमित मोहता, वरुण नत्थानी, विकास मोहता, सीए प्रपन्न काबरा, वैभव नत्थानी, गौरव दम्माणी, सुमंत नत्थानी, पंकज सोमानी आयोजन में मुख्य रूप से शामिल थे।


