कारोबार
रायपुर, 21 अक्टूबर। भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने बताया कि उसे भारत सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल के तहत युवा संगम (2024) के पांचवें चरण के लिए नोडल संस्थान के रूप में नामित किया गया है। यह पहल युवाओं के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान के लिए एक मंच तैयार करेगी, जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक रूप से विविध राज्यों के बीच मजबूत संबंधों को विकसित करना और आपसी समझ को गहरा करना है।
आईआईएम रायपुर ने बताया कि यह कार्यक्रम नवंबर और दिसंबर 2024 में आयोजित होगा, जिसमें चयनित छात्रों को पांच प्रमुख क्षेत्रों - पर्यटन, परंपरा, प्रगति, पारस्परिक संपर्क और प्रौद्योगिकी - में गहन अनुभव प्राप्त होंगे। इन व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से, यह पहल युवाओं के बीच राष्ट्रीय एकता और साझा मूल्यों की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास करती है।
आईआईएम रायपुर ने बताया कि भा.प्र.सं. रायपुर, असम विश्वविद्यालय, सिलचर के सहयोग से यह पांच से सात दिन का नि:शुल्क आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित करेगा, जो स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस, खेल, कला और संस्कृति में शामिल 18 से 30 वर्ष के युवाओं के लिए खुला है। यह कार्यक्रम असम के छात्रों को छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और तकनीकी प्रगति का अनुभव करने का अवसर देगा और इसके विपरीत। यात्रा व्यय भा.प्र.सं. रायपुर द्वारा वहन किया जाएगा।


