कारोबार
रायपुर, 21 अक्टूबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर ने बताया कि सलूजा इंटरनेशनल स्कूल, गिरिडीह में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता 2024-25 के समापन पर रजत पदक जीतकर विशेष उपलब्धि हासिल की है। अपने पिछले शानदार प्रदर्शन के आधार पर अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों में स्कूल का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 छात्रों की एक मजबूत टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार परिणाम हासिल किए।
डीपीएस रायपुर ने बताया कि युवा जूडोका, कक्षा 12 की अवि कटरे ने अंडर 19 आयु वर्ग के 52 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे और अंतिम मुकाबले में नॉर्थ ज़ोन की कड़ी प्रतियोगी तारू चौधरी को हराकर रजत पदक जीता। गौर करने वाली बात यह है कि सीबीएसई सुदूर पूर्व क्षेत्र चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद ही वह राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची थी। उसने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की नेहा जोसेफ को हराया, दूसरे मुकाबले में पूर्वी क्षेत्र की नव्या साहू को हराया और तीसरे मुकाबले में दक्षिण क्षेत्र की अनुश्री ई को हराया।
डीपीएस रायपुर ने बताया कि इस तरह छत्तीसगढ़ के स्कूलों के जूडोका प्रतियोगियों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतिष्ठित स्थान पाने वाली वह अकेली खिलाड़ी हैं। इसलिए, उसकी बारीकियों को स्वीकार करते हुए, स्कूल की कोच रेखा कटरे ने कहा कि उन्होंने टीम के साथ कड़ी मेहनत की थी, जिसे वे यह कहते हुए प्रसन्न हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर डीपीएस ने अपना परचम लहराया।


