कारोबार
रायपुर, 20 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित अंडर 19 एलीट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट वन डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 16 अक्टुबर 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 8 टीमें भाग ले रही है। टुर्नामेंट में आज दिंनाक 19 अक्टुबर 2024 को 4 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि पहला वनडे मैच - दुर्ग बनाम बिलासपुर ग्रुप ए का पांचवा वनडे मैच दुर्ग एवं बिलासपुर के मध्य धमतरी मं े खेला गया। दुर्ग ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दुर्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 49.4 आवे रां े में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 174 रन बनाये। दुर्ग की ओर से समर्थ मूलवानी ने सर्वाधिक 40 रन तथा आनंद कुमार त्रिपाठी ने 27 रन बनाये। वहीं बिलासपुर की अेार से कासीम ने 4 विकेट, अयान उपाध्याय तथा उत्कृश्ठ तिवारी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर कीे टीम ने 43.4 ओवरों में 9 विकटे खाके र 176 रन बना लिये तथा मैच जीत लिया। बिलासपुर की ओर से ऋशभ षर्मा ने नाबाद 70 रन तथा अनुज चंद्रा ने 26 रनों का योगदान दिया। वहीं दुर्ग की ओर से अमिया मढरीया ने 3 विकेट, आनंद कुमार त्रिपाठी तथा क्षितिज तिवारी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ने मैच 1 विकेट से जीत लिया।
संघ ने बताया कि दुसरा वनडे मैच - सरगुजा बनाम भिलाई ग्रुप ए का छठवां वनडे मैच सरगुजा एवं भिलाई के मध्य कांकेर में खेला गया। सरगुजा ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 18.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 76 रन बनाये। भिलाई की ओर से आयुश नामदेव ने 22 तथा षिवेन्द्र तिवारी ने 21 रन बनाये। वहीं सरगुजा की अेार से नैवेघ गुप्ता ने 4 विकटे , रोहित यादव, अर्ष अनय तथा अविनाष ठाकुर ने 2-2 विकटे प्राप्त किये। 77 रनां े के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरगुजा की टीम 23.4 ओवरों में 10 विकेट खाके र 62 रन ही बना पायी।


