कारोबार
रायपुर, 20 अक्टूबर। एचएनएलयू ने बताया कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन करने वाले ‘कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज’ने आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 22 अक्टूबर 2024 कर दी है। देश के चौबीस (24) राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों का यह संघ लगभग 140 शहरों में 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अखिल भारतीय परीक्षा आयोजित करता है।
एचएनएलयू ने बताया कि इस वर्ष, परीक्षा 2025 शैक्षणिक वर्ष के प्रवेश के लिए 1 दिसंबर 2024 को निर्धारित है। अध्यक्ष और हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर के कुलपति प्रोफेसर वीसी विवेकानंदन ने कहा, जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है और भुगतान किया है, उन्हें कंसोर्टियम द्वारा मॉक टेस्ट और अन्य मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। सदस्य एनएलयू के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों प्रवेशों के लिए आयोजित किया जाता है।


