कारोबार

अंतर महा वॉलीबाल स्पर्धा विजेता बना विप्र
19-Oct-2024 1:09 PM
अंतर महा वॉलीबाल स्पर्धा विजेता बना विप्र

रायपुर, 19 अक्टूबर। अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक ने बताया कि रायपुर राजधानी के महादेव घाट खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय में विप्र महाविद्यालय ने महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय को सीधे सेट में हराकर विजेता का खिताब जीत लिया वही महंत कॉलेज टीम को उपविजेता घोषित किया गया इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 16 महाविद्यालय की टीम ने भाग लिया 

आयोजक ने बताया कि समापन अवसर के मुख्य अतिथि श्री तपेश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष कॉमर्स विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर श्री मेघेश तिवारी प्राचार्य विप्र महाविद्यालय रायपुर डॉ देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य महंत कॉलेज रायपुर निर्णायक हर्ष कुमार रमाकांत निषाद प्यारेलाल साहू विजय शर्मा वालीबाल संघ के अध्यक्ष रमाकांत निषाद राजेश सोमवंशी राष्ट्रीय निर्णायक दुर्गा पटनायक आदि की विशेष उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि तपेश्वरचंद्र गुप्ता ने बताया कि वॉलीबॉल का खेल सैक्रिफाइस सीखाता है ताकि अच्छी सर्विस कर जीत हासिल की जा सके यह एक कलात्मक खेल है जो बेहतर खेल के साथ खेला जाता है उन्होंने कहा कि खेल में समन्वय दिखता है और रुचि लेकर खेलना चाहिए आयोजन के माध्यम से अच्छी प्रतिभाओं को अवसर मिल सके यही प्रयास रहे विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मेघेष तिवारी ने कहा कि विप्र महाविद्यालय फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में बेहतर समन्वय के साथ कार्यकर्ता रहा है और महाविद्यालय से अच्छे खिलाड़ी सामने आए हैं उन्होंने कहा कि आयोजन के माध्यम से एक राज्य स्तरीय अच्छी टीम गठित हो प्रयास होना चाहिए उनका खेल से अच्छा जुड़ाव रहा है।


अन्य पोस्ट