कारोबार

बच्चों में मेनिनजाइटिस संक्रमण, टीकाकरण अंतिम ढाल
17-Oct-2024 2:06 PM
बच्चों में मेनिनजाइटिस संक्रमण, टीकाकरण अंतिम ढाल

रायपुर, 17 अक्टूबर। मेनिनजाइटिस एक गंभीर संक्रमण है, जो बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है। इसके रोकथाम के लिए टीकाकरण जरूरी हो गया है। विश्व मेनिनजाइटिस दिवस लोगों को बच्चों में होने वाले संक्रमण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।  

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. निलय मोजार्कर ने बताया कि टीकाकरण के माध्यम से मेनिनजाइटिस के संक्रमण को रोका जा सकता है।  5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण न केवल उन्हें तत्काल खतरे से बचाता है। इस बीमारी से लगभग 70 प्रतिशत  पांच साल से कम उम्र के बच्चे में मेनिनजाइटिस मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी (मेनिन्जेस) के आसपास की परत की सूजन होने के लक्ष्ण देखा जाता है। यह आमतौर पर बैक्टीरिया, फंगल या वायरल संक्रमण के कारण होता है।  मेनिनजाइटिस के सामान्य लक्षण गर्दन में अकडऩ, बुखार, भ्रम या बदली हुई मानसिक स्थिति, सिरदर्द, मतली और उल्टी आना है। 
 


अन्य पोस्ट