कारोबार

चौथे दिवस में 270 कलाकारों ने रायपुर में शास्त्रीय नृत्यों की दी शानदार प्रस्तुति
15-Oct-2024 4:48 PM
चौथे दिवस में 270 कलाकारों ने रायपुर में शास्त्रीय नृत्यों की दी शानदार प्रस्तुति

रायपुर, 15 अक्टूबर। शास्त्रीय नृत्य एव संगीत प्रतियोगिता के आयोजक ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी के रंग मदिर में आयोजित आल इण्डिया डांस ऐसोशियेशन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय शास्त्रीय नृत्य एव संगीत प्रतियोगिता के चौथे दिवस की शुरुआत ्रढ्ढष्ठ्र के डायरेक्टर डॉ. जी. रतीश बाबू, श्री रूपेश के.सी. , श्रीमति एम.टी.आशा, श्री यशवर्धन द्वारा दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

आयोजक ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे दिवस में कुल 270 नृत्य कलाकारो ने कथक, ओडिसी, सिनेमेटिक, फोक नृत्य ग्रुप डांस, सेमी क्लासिकल डांस सीनियर, जूनियर, सब जूनियर अलग अलग विधा में कलाकारों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। संध्याकालीन शास्त्रीय नृत्य महोत्सव मे त्रिवेंद्रम (केरल) की श्रीमति माधवी चंद्रन (जुनियर फाइलोशिपी होल्डर ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर इन मोहिनीअट्टम) एवम श्रीमती गिरिजा चंद्रन मोहिनीअट्टम एक्सपर्ट) रेगाटा कल्चरल एसोशिएशन त्रिवेंद्रम (केरल) द्वारा मोहिनीअट्टम नृत्य की शानदार प्रस्तुति दे कर दर्शकों को मोहित कर दिया।

आयोजक ने बताया कि समस्त नृत्य कलाकारो को ्रढ्ढष्ठ्र के डायरेक्टर डॉक्टर जी. रतीश बाबू द्वारा पुरस्कार देकर समानित किया गया। यह जानकारी ्रढ्ढष्ठ्र के डायरेक्टर डॉ जी.रतीश बाबू के सहायक श्री यशवर्धन द्वारा दी गई।
 


अन्य पोस्ट