कारोबार

मुख्य आयुक्त गोयल को चेम्बर के जीएसटी सरलीकरण सुझाव
15-Oct-2024 4:44 PM
मुख्य आयुक्त गोयल को चेम्बर के जीएसटी सरलीकरण सुझाव

रायपुर, 15 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय शिकायत निवारण समिति (जीआरसी) की बैठक संपन्न हुई जिसमे विभिन्न व्यापारिक-औद्योगिक संगठनो एवं पदाधिकारियों से प्राप्त सुझावों को लेकर प्रदेश चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य आयुक्त (कस्टम, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, केंद्रीय जीएसटी) चन्द्र प्रकाश गोयल, कमिश्नर सेन्ट्रल जीएसटी, मो. अबु समा  एवं राज्य जीएसटी आयुक्त, पुष्पेन्द्र कुमार मीणा से मिलकर जीएसटी को लेकर आ रही कानूनी और तकनीकी परेशानियों के सम्बंध में तथा जीएसटी के सरलीकरण एवं युक्तियुक्त करने हेतु सुझाव के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा।


अन्य पोस्ट