कारोबार
तीसरे दिवस में 255 कलाकार
रायपुर, 15 अक्टूबर। रग मदिर रायपुर में आयोजित आल इण्डिया डांस ऐसोसिएशन ने बताया कि आयोजित 10 दिवसीय शास्त्रीय नृत्य एव संगीत प्रतियोगिता के तीसरे दिवस की शुरुआत श्री वी. के. मोहमद,्रढ्ढष्ठ्र के डायरेक्टर डॉ. जी. रतीश बाबू, श्री रूपेश के.सी. द्वारा दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता के तीसरे दिवस में कुल 255 नृत्य कलाकारो ने मोहिनीअट्टम भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, कथक, ओडिसी, सिनेमेटिक, फोक नृत्य सीनियर, जूनियर, सब जूनियर अलग अलग विधा प्रतियोगिता मे भाग लिया।
ऐसोसिएशन ने बताया कि इन समस्त नृत्य कलाकारो में से श्रेष्ठ 10 कलाकर को नटवर गोपी कृष्ण अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। एवम अलग अलग विधा से नृत्यविलासिनी अवार्ड, नृत्य हिरणमयी अवार्ड, नंदी पुरस्कार, नर्तकी पुरस्कार, बालश्रेष्ट पुरस्कार, से नवाजा जाता है इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए पूरे भारत से 2000 कलाकार प्रतियोगिता मे भाग ले रहे है।


