कारोबार
रायपुर, 14 अक्टूबर। रग मदिर रायपुर में आयोजित आल इण्डिया डांस ऐसोसिएशन ने बताया कि 10 दिवसीय शास्त्रीय नृत्य एव सगीत प्रतियोगिता में पदमश्री प्रतिभा प्रहलाद की भरतनाट्यम की प्रस्तुति एवं कलामंडलम कविता ने दी मोहिनीअट्टम की प्रस्तुति देखने मिली। दूसरे दिवस की शुरुआत श्रीमति पायल घोष, श्री अनिल ताडी, श्री रूपेश के. सी. के डायरेक्टर डॉ. जी. रतीश बाबू द्वारा दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
एसोसिएशन ने बताया कि कुल 250 नृत्य कलाकारो ने भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, कथक, ओडिसी, सिनेमेटिक, फोक नृत्य सीनियर, जूनियर, सब जूनियर अलग अलग विधा में भाग लिया। संध्याकालीन शास्त्रीय नृत्य महोत्सव में दिल्ली से पदमश्री प्रतिभा प्रहलाद ने भरतनाट्यम नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी एव भोपाल से कलामंडलम कविता ने मोहिनीअट्टम नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी व दर्शकों को शास्त्रीय नृत्य क्या होता है इसकी जानकारी दी।


