कारोबार

बीसीसीआई रनजी ट्रॉफी, छग की 166 रनों की बढ़त
13-Oct-2024 3:07 PM
बीसीसीआई रनजी ट्रॉफी,  छग की 166 रनों की बढ़त

रायपुर, 13 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा रनजी टंॉफी 2024-25 का आयोजन दिनांक 11 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच दिनांक 11-14 अक्टुबर 2024 को शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टिंय स्टेडियम, रायपुर में दिल्ली टीम के विरुद्ध खेला गया।छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

संघ ने बताया कि मैच के दुसरे दिन 6 विकेट पर 277 रनों से आगे खेलते हुये छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 110.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 343 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रांरभिक बल्लेबाज आयुश पांडे ने षानदार पारी खेलते हुये 89 रन बनाये । उनके अतिरिक्त संजित देसाई ने 77 रन नाबाद तथा अजय मंडल ने 69 रनों का योगदान दिया। अजय मंडल ने षुभम अग्रवाल के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिये 97 रनों की साझेदारी की।

संघ ने बताया कि दिल्ली की आरे से आयुश बदाने ी ने 4 विकटे प्राप्त किये साथ ही ऋतिक षौकिन और हर्श त्यागी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।  दूसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 166 रनों की बढत बना ली है।


अन्य पोस्ट