कारोबार

विनु मांकड मेंस वन डे ट्रॉफी, छग पहुंचा प्लेऑफ रांउड में
13-Oct-2024 3:06 PM
विनु मांकड मेंस वन डे ट्रॉफी,  छग पहुंचा प्लेऑफ रांउड में

रायपुर, 13 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की टीम का पांचवा वन डे मैच दिनांक 12 अक्टुबर 2024 को हैदराबाद में सिक्किम अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। सिक्किम को 255 रनों से हराकर छत्तीसगढ ने प्लेऑफ राउंड में प्रवेष किया। सिक्किम अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 403 रनों का विषाल स्कोर बनाया। छत्तीसगढ की ओर से विकल्प तिवारी ने 88 गेंदों में 17 चौकों तथा 3 छक्कों की मदद से षानदार 138 रन बनाये। विकल्प ने 5वें विकेट के लिये धनंजय नायक के साथ 95 रन तथा छठें विकेट के लिये विवेक यादव के साथ 55 रनों की साझेदारी की ।

संघ ने बताया कि विकल्प के अतिरिक्त साहिल रजत शरीफ ने 72 रन तथा कप्तान विवेक यादव ने 45 रनों का महत्पवूर्ण योगदान दिया। सिक्किम अंडर 19 टीम की ओर से प्रवीन ने षानदार गेंदबाजी करते हुये 4 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम अंडर 19 की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। सिक्किम के प्रांरभिक बल्लेबाज कुछ खास नही ंकर सके तथा जल्दी आउट हो गये।  छत्तीसगढ ने मैच 255 रनों से जीत लिया तथा प्लेऑफ रांउड में प्रवेष किया।


अन्य पोस्ट