कारोबार

ग्रांड होंडा में धनतेरस-दीपावली की स्पेशल बुकिंग
13-Oct-2024 3:03 PM
ग्रांड होंडा में धनतेरस-दीपावली की स्पेशल बुकिंग

रायपुर, 13 अक्टूबर। ग्रांड होंडा के संचालक ने बताया कि त्योहारी पर्व को ध्यान में रखते  हुए होंडा का अधिकृत शोरूम ग्रांड होंडा पंडरी,लोधी पारा चौक,भनपुरी मेन रोड एवं सड्डू में होंडा की स्पेशल ऑफर योजना प्रारंभ किया गया है। ग्राहक मात्र डाउन पेमेंट 1999 देकर आकर्षक फाइनेंस स्कीम के द्वारा गाड़ी घर ले जा सकता है एवं ब्याज मात्र 7.99 फीसदी ही देना होगा एवं ग्राहकों को5000 का कैशबैक भी प्रदान किया जा रहा है वहीं प्रत्येक खरीदी पर आकर्षक उपहार के रूप में ग्राहकों को विशेष रूप से 12795 रुपए तक के गिफ्ट आइटम  प्रत्येक मॉडल की खरीदी पर प्रदान किया जा रहा हैं एक्टिवा का अधिकृत शोरूम ग्रांड होंडा में एक्स शोरूम प्राइस 79050 रुपये से प्रारंभ है।


अन्य पोस्ट