कारोबार

टेस्ला की रोबोटैक्सी में नहीं होगा कोई ड्राइवर, जानिए क्या है कीमत
12-Oct-2024 9:34 AM
टेस्ला की रोबोटैक्सी में नहीं होगा कोई ड्राइवर, जानिए क्या है कीमत

COURTESY OF TESLA, INC


कैलिफ़ोर्निया के बरबैंक स्थित वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने लंबे सयम से प्रतिक्षित रोबोटैक्सी साइबरकैब का अनावरण कर दिया है.

‘वी रोबोट’ नाम के इवेंट में अरबपति एलन मस्क ने एक बार फिर से दोहराया है कि पूरी तरह से स्वचालित गाड़ियां मनुष्य संचालित गाड़ियों से ज्यादा सुरक्षित होंगी. यानी की ये कार ड्राइवर के बिना चलेगी. इसमें दो बड़े दरवाज़े होंगे और इसमें न तो कोई पैडल होगा और न ही स्टीयरिंग व्हील.

एलन मस्क ने यह अनुमान लगाया है कि इसका उत्पादन 2027 से पहले शुरू हो जाएगा.

एलन मस्क ने कहा है कि साइबरकैब की प्रतिस्पर्धा अल्फाबेट कंपनी की वेमो से होगी. इसकी कीमत 30 हजार अमेरिकी डॉलर से कम होगी. यानी कि अगर भारतीय रुपए में देखें तो इसकी कीमत 25 लाख रुपए के करीब आएगी.

हालाँकि, रिसर्च फॉरेस्टर से जुड़े पॉल मिलर ने इस कार के असल में लॉन्च होने को लेकर संदेह जताया है. उन्होंने कहा, "'टेस्ला के लिए ये बहुत-बहुत मुश्किल होगा कि वो इस कीमत में नई कार को लॉन्च कर पाएगी और साथ ही जो समयसीमा दी गई है वो भी मुश्किल है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट