कारोबार

एशियन टेनिस टूर्नामेंट अंडर 14 सिंगल्स फाइनल विजेता पुरस्कृत
06-Apr-2024 2:00 PM
एशियन टेनिस टूर्नामेंट अंडर 14 सिंगल्स फाइनल विजेता पुरस्कृत

रायपुर, 6 अप्रैल। एशियन टेनिस फेडरेशन एवम ऑल इंडिया टेनिस एसो के तत्वावधान एशियन टेनिस टूर्नामेंट अंडर14 का आयोजन   दिनांक  30 मार्च से 5 अप्रैल 2024तक, न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम जोरा रायपुर में किया जा रहा है संघ के महासचिव एवम टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए कहा  आज  चौथे दिन  मेन ड्रा के सिंगल्स एवम डबल्स के मैचेस खेले गए  आज चौथे  दिन के परिणाम इस प्रकार है। 

श्री होरा ने बताया कि बॉयज  एकल 14 फाइनल में वरद उन्द्रे (4), ने  विवान बिदासरिया, ने   को 7-5,6-2से हराकर टूर्नामेंट का विजेतै बनने का गौरव प्राप्त किया  बॉयज में तृतीय स्थान पर विवाह मिर्धा रहे।  बॉयज डबल्स 14 फाइनल में  विवान मिर्धा और परंजय सिवाच ने  विवान बिदासरिया और अभिउदय सिंह (2),    को   3-6 6-3 [10-2] से.हराकर फायनल में विजेतै बनने का गौरव प्राप्त की किया।  गर्ल्स सिंगल्स 14 फाइनल श्रीनिति चौधरी (1)   हर्षा कार्तिक ओरुगंती, को 4-6,6-1,6-0  से हराकर एकल के फाइनल में विजेता बनी तृतीय स्थान पर गर्ल्स में सृष्टि किरण रही।  गर्ल्स डबल्स 14 फाइनल में श्रीनिति चौधरी और जाह्नवी तम्मिनीदी,ने यशिता एरेती और सृष्टि किरण, को 6-0,6-0 से हराकर  विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
 


अन्य पोस्ट