कारोबार

30वीं नेशनल मास्टर्स टेबल टेनिस स्पर्धा की टीम घोषित
03-Apr-2024 2:41 PM
30वीं नेशनल मास्टर्स टेबल टेनिस स्पर्धा की टीम घोषित

रायपुर, 3 अप्रैल। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ एवं भारतीय वेटरन्स टेबल टेनिस कमेटी ने बताया कि दोनों संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में  तेलंगाना स्टेट टेबल टेनिस संघ द्वारा दिनांक 03 से 08 अप्रैल 2024 तक हैदराबाद में  ‘30वीं नेशनल मास्टर्स टेबल टेनिस  प्रतियोगिता 2023’ आयोजित की जा रही है। 

संगठनों ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के मास्टर्स टीम की घोषणा की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशोर जादवानी, उपाध्यक्ष श्री विनय बैसवाड़े, छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति के चेयरमेन श्री प्रदीप जनवदे उपस्थित थे। 

संगठनों ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ मास्टर्स टीम आज दिनाक 02 अप्रैल को रवाना हुयी । टीम के कोच श्री प्रदीप जोशी (रायपुर) एवं मेनेजर श्री अरविंद कुमार शर्मा (रायपुर महानगर) है। 
 


अन्य पोस्ट