कारोबार

15 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ हाट में भव्य स्वदेशी खादी महोत्सव
03-Apr-2024 2:39 PM
15 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ हाट  में भव्य स्वदेशी खादी महोत्सव

रायपुर, 3 अप्रैल। स्वदेशी खादी महोत्सव के आयोजक ने बताया कि छत्तीसगढ़ हाट पंडरी में इन दिनों पुन: शिल्पियों एवम बुनकरों द्वारा ’ स्वदेशी खादी महोत्सव प्रदर्शनी/बिक्री’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग प्रांतों के अलग-अलग किस्म के मटेरियल के साथ साथ विभीन्न प्रकार सिल्क मटेरियल एवं कपड़े ड्रेस मटेरियल ग्राहकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे । 

आयोजक ने बताया कि इस खड़ी महोत्सव प्रदर्शनी में कश्मीरी सिल्क, मलवरी सिल्क, बनारसी सिल्क, मणिपुरी सिल्क पशमीना सिल्क-साड़ी भागलपुरी सिल्क, कोसा सिल्क सहित सैकड़ों अन्य घरेलू उपयोगिता की वस्तुओं से छत्तीसगढ़ हाट एक बार पुन: सज गया है। प्रदर्शनी में एक से बढक़र एक नया कलेक्शन तकरीबन 70000 व्हेराइरियों का संग्रह है। 
आयोजक ने बताया कि इसके साथ ही साथ घरेलू उपयोगिता के आधार पर और भी बहुत सारी वस्तुओं का समावेश किया गया है प्रदर्शनी में हैंडलूम सिल्क एवं कॉटन वस्तुओं पर 10 प्रतिशत से लेकर के 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जा रही है या प्रदर्शनी 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक रायपुर छत्तीसगढ़ हाट  बाजार पंडरी में रहेगी प्रदर्शनी में क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा सभी स्टालों पर उपलब्ध है।
 


अन्य पोस्ट