कारोबार

आचार्य श्री विद्यासागर जी को विनयाज्जली दे कैट पदाधिकारियों ने की आदर्श अमल करने अपील
23-Feb-2024 2:46 PM
आचार्य श्री विद्यासागर जी को विनयाज्जली दे कैट पदाधिकारियों ने की आदर्श अमल करने अपील

रायपुर, 23 फरवरी। कैट ने बताया कि देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि आज कैट के प्रदेश कार्यालय में कैट ने  आचार्य श्री विद्यासागर जी को भावपूर्ण विनयाज्जली अर्पित कर उनके आर्दशों को अमल करने की अपील की।

उन्होनें आगे कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी ने लोगों को जीवन का सही रास्ता दिखाया। जीवन भर बेहद कठोर नियमों का पालन किया। 22 वर्ष की उम्र मे ही दीक्षा ली, आजीवन नमक, चीनी,  हरी सब्जी, दूध - दही का सेवन नहीं किया । हमेशा एक ही करवट सोते थे। हमें उनके आर्दशों को अपने जीवन में अमल करना चाहिए।

उन्होनें आगे कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी को भावपूर्ण विनयाज्जली अर्पित करने कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, जयराम कुकरेजा, महेश जेठानी, नरेश कुमार पाटनी, महेश खिलोसिया, विजय जैन, नागेन्द्र तिवारी एवं मोहन वर्ल्यानी आदि।
 


अन्य पोस्ट