कारोबार

जीएसटी, रायपुर पुलिस, संचालनालय ट्राइबल, एनएचएम विभाग टीम बने एनपीएल विजेता
25-Jan-2024 1:18 PM
जीएसटी, रायपुर पुलिस, संचालनालय ट्राइबल, एनएचएम विभाग टीम बने एनपीएल विजेता

रायपुर, 25 जनवरी। नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताते कि इस वर्ष एनवीएल टूर्नामेंट में  विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवम् मंत्रालय से 64 टीमों ने शामिल होकर हर मुकाबला को रोमांचक बना दिया है।

श्री वर्मा ने बताया कि एन.पी.एल.क्रिकेट प्रतियोगिता नया रायपुर मे आज पांच मैच खेले गए, जिसमे पहला मैच जनसंपर्क और जीएसटी के बीच खेला गया जिसमे जीएसटी की टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और जनसंपर्क की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 37 रन ही बना सकी। 38 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसटी की टीम लक्ष्य को आशानी से 4.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर पार कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे लक्ष्मण जिन्होंने 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए और जीएसटी को मैच जीता दिया।*

श्री वर्मा ने बताया कि दूसरा मैच महानदी इलेवन सामान्य प्रशासन विभाग और रायपुर पुलिस बल के बीच मैच खेला गया। जिसमे महानदी इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और रायपुर पुलिस बल को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। इस प्रकार रायपुर पुलिस बल की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 112 रनो का विशालकाय लक्ष्य दिया।

श्री वर्मा ने बताया कि 112 रन के लक्ष्य के जवाब में महानदी इलेवन की टीम ने जबरदस्त टक्कर देते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 8ओवर में 91 रन बनाई और इस रोमांचक मैच में रायपुर पुलिस बल 20 रन से विजयी रही। रायपुर पुलिस बल की ओर से मैन ऑफ द मैच रहे सौरभ चंद्राकर जिन्होंने 47 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दिया।


अन्य पोस्ट