कारोबार

60 किमी चलित अखण्ड रामायण देखने उमड़ा रायपुर, 51 संस्थाओं-सोसाइटियों में भव्य स्वागत
25-Jan-2024 1:16 PM
60 किमी चलित अखण्ड रामायण देखने उमड़ा रायपुर, 51 संस्थाओं-सोसाइटियों में भव्य स्वागत

रायपुर, 25 जनवरी।  रायपुर की फर्ज हमारा भी संस्था ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी में भारत की पहली चलित अखण्ड रामायण पाठ का भव्य आयोजन कुछ फर्ज हमारा भी संस्था द्वारा किया गया । वृंदावन की प्रसिद्ध संगीतमय रामायण मंडली द्वारा अखण्ड पाठ किया गया जिसमेंं छत्तीसगढ़ के भी 6 लोग हिस्सा लेंगे।

संस्था ने बताया कि वहीं दिल्ली से बाहुबली श्री हनुमान, वानर सेना व राम, लक्ष्मण, सीता की मनमोहक प्रस्तुति का चलित लाइव शो किया जिसने सबका मन मोह लिया । 10-12 गाडिय़ों में अलग-अलग श्रीराम से संबंधित झांकियां राजनांदगांव के कलाकारों द्वारा दर्शाया गया ,जानकारी के अनुसार देश में पहली बार इस तरह का अनोखा आयोजन किया गया जिसका अनुभव लेने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्सुकता रही।

संस्था ने बताया कि रायपुर में 51 संस्थाओं और सोसाइटी में रामायण का भव्य स्वागत-झाँकी को जिसके लिए रास्ते में पडऩे वाले चौक-चौराहों व प्रमुख सोसायटी जिनमें स्वर्ण भूमि, सृष्टि प्लाजो, चिंताहरण हनुमान मंदिर चौबे कालोनी, मारूति लाइफ स्टाइल , सिटी ऑफ ड्रीम्स , हमिंग कोठरी, पार्कसाइड, स्वर्णभूमि, ऑरेंज सोसाइटी , अशोका हाइट , अमर मैरिज पैलेस, जीवन बीमा मार्ग व्यावसायिक संघ, अग्रवाल मोवा मोहल्ला समिति, पंडरी कपड़ा मार्केट संघ।

संस्था ने बताया कि  राठौर चौक हनुमान मंदिर ,समता आर्केड सोसाइटी , कार एसेसरीज एसोसिएशन, अविनाश बिल्डर्स , कोटक महिंद्रा , अमानका व्यवसाई संघ, जीटी विल्स टीम , पार्थिव पैसिफिक , एमा भोजन समिति ,सिंगापुर सिटी, मारुति लाइफ स्टाइल , व्यापारी संघ टाटीबंध , श्री श्याम मित्र मंडल अशोका भारद्वाज जी वार्ड संघ द्वारा , अग्रवाल मोहल्ला टाटीबंध एवं धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा अपने-अपने स्तर पर चलित अखण्ड रामायण का भव्य स्वागत किया गया ।

संस्था ने बताया कि रायपुर मेंं 60 किलोमीटर का सफर दो दिनों में 50 घंटो में पूरा हुआ ।


अन्य पोस्ट