कारोबार

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड व सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज द्वारा निवेशक जागरूकता
22-Jan-2024 2:38 PM
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड  व सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज द्वारा निवेशक जागरूकता

रायपुर, 22 जनवरी। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, नवापारा, अभनपुर, जिला रायपुर के मुख्य परिसर में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) एवं सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड के तत्वाधान में संयुक्त रूप से निवेशक जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेमिनार में गवर्नमेंट राजीव लोचन पीजी कॉलेज के सभी विद्यार्थी एवं वरिष्ठ अधिकारयों ने हिस्सा लिया। 

सेमिनार को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य निवेशकों के हित के लिए सेबी द्वारा उठाये गए क़दमों को बताना एवं साथ ही साथ सही वित्तीय योजना बनाते हुए प्रतिभूतियों के बारे में लोगों को अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ सेबी के श्री रोहित दुबे, (जी एम), सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड के श्री कृष्णा गुप्ता, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेबी के श्री रोहित दुबे, (जी एम) जी ने जीवन के विभिन्न चरणों में बचत के विभिन्न तरीकों के साथ साथ निवेश के तरीकों के विषय में विस्तार से बताया।

उन्होंने ये भी बताया कि सेबी के द्वारा निवेशकों के हितों का ध्यान रखते हुए नए दिशानिर्देश बनाये जा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि प्रतिभूति बाजार में किसी भी मध्यस्थ जैसे एजेंट, दलाल, कंपनी, मर्चेंट बैंकर आदि द्वारा निवेशकों से धोखाधड़ी किये जाने पर सेबी ने बहुत ठोस कदम उठाये हैं। निवेशक स्कोर्स कि वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सेबी के द्वारा हाल ही में सारथी एप्प भी जारी किया गया है, जिसे डाउनलोड करके निवेशक सुरक्षित निवेश कर सकते हैं। 

 


अन्य पोस्ट