कारोबार

80 प्रतिशत जला मरीज ओम हॉस्पिटल में हुआ स्वस्थ्य
21-Jan-2024 12:55 PM
80 प्रतिशत जला मरीज ओम हॉस्पिटल में हुआ स्वस्थ्य

ईएसआईसी से 20 लाख का नि:शुल्क इलाज

रायपुर, 21 जनवरी।  ओम हॉस्पिटल के डायरेक्टर और प्लास्टिक सर्जन डॉ कमलेश अग्रवाल ने बताया कि प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर वहां लगी गर्म पानी के पाईप के फट जाने से करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गया था।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 1 महीने आईसीयू और करीब डेढ़ महीने ओम हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद अब स्वस्थ्य है और अस्पताल से उसे डिस्चार्ज किया गया। इस मजदूर के इलाज में लगभग 20 लाख रुपए खर्च हुए, लेकिन अस्पताल में ईएसआईसी से उसका पूरा इलाज हुआ और मरीज को अस्पताल में कोई भी राशि नहीं लगी। 

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि  गंभीर रूप से जले मरीज में शुरूआती 24 से 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण होते है. इसलिए मरीज को चाहिए की जले मरीज प्लास्टिक सर्जन से ही अपना पूरा इलाज करवाना चाहिए। अस्पताल में विशेष बर्न यूनिट है।


अन्य पोस्ट