कारोबार

रायपुर की श्रिया दास के सार्थक शोध से कई देशों में मरीजों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ
20-Jan-2024 6:00 PM
रायपुर की श्रिया दास के सार्थक शोध से कई  देशों में मरीजों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ

रायपुर, 20 जनवरी। राजकुमार कॉलेज के उप प्राचार्य शिवेन्द्रनाथ शाह देव ने बताया कि भारत में स्त्रियों की सशक्तता की बात करें तो रायपुर की श्रिया दास का नाम उनमें अग्रणी है। उन्होंने जैविक विज्ञान जैसे जटिल विषय के अध्ययन की चुनौती को स्वीकार कर इस क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त कीं, जिन्हें अपना आदर्श मानकर अनेक युवक-युवतियां उनसे प्रेरणा ग्रहण कर रहे हैं।

श्री देव ने बताया कि बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं श्रिया दास ने अपनी स्कूली शिक्षा अत्यंत कुशल प्रदर्शन करते हुए मुंबई के प्रतिष्ठित एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज से मेडिकल जेनेटिक्स में वर्ष 2011 में एम.एस.सी. की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपने कैरियर की शरूआत रूंगटा यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में की, जहां नव-स्नातकों को पढ़ाने के अतिरिक्त कई प्रोजेक्ट एवं रिसर्च पेपर्स प्रकाशित कराये। उनकी शिक्षा व अनुसंधान के प्रति यह प्रतिबद्धता उन्हें आगे अध्ययन के लिए अमेरिका ले गई।

श्री देव ने बताया कि अमेरिका में श्रिया दास ने मॉलेक्युलर साइंस तथा नैनो टेक्नोलॉजी में मास्टर्स डिग्री लुजियाना टेक यूनिवर्सिटी से वर्ष 2015 में हासिल की और वह इस दौरान क्लिनिकल रिसर्च भी करती रहीं। तत्पश्चात् वह एडवेंचेन लैबोरेटीज में, जो कैंसर दवाओं पर विशिष्ट अध्ययन करता है, में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करने लगीं। कैंसर रोगियों का जब अन्य उपचार संभव न हो, तो ऐसे मरीजों को एफडीए इस संस्थान में उपचार हेतु भेजना मान्य करता है।

श्री देव ने बताया कि  श्रिया दास ने ओवेरियन कैंसर एवं  सार्कोमा स्टडीज के ग्लोबल फेज-2 एवं फेज-3 टंायल्स को अत्यंत कुशलता एवं सावधानी से पूरा किया, जो श्रिया दास की नेतृत्व क्षमता एवं विशिष्टता का मानदंड बना। श्रिया दास के इन कार्यों के लिए उन्हें अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है।

श्री देव ने बताया कि श्रिया दास वर्तमान में यूर्नाइटेड किंगडम की एक बायोटेक कंपनी के साथ सम्मिलित हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य संबंधी उपचार विधियों को खोजता और विकसित करता है। यह संगठन वैश्विक क्लिनिकल टांयल एवं उपचार प्रतिरोधक क्षमता के विकास तथा पीटीएसडी पर केंद्रित है। श्रिया दास इस कंपनी में ऐसे मरीजों में जीवन के प्रति धनात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने और उनके जीवन को ऊंचा उठाये रखने के प्रेरणादायी कार्य में संलग्न हैं।

श्री देव ने बताया कि इस प्रकार श्रिया दास ने अपनी अब तक की जीवन यात्रा के हर पड़ाव में मानव जाति के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए गहरी रूचि व गहन जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। विगत 10 वर्षों से अगणित मानवीय कल्याण में जुटी श्रिया दास के ये अहर्निश सेवा भावी कार्य समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं और निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे।


अन्य पोस्ट