कारोबार

पूर्व विधायक जुनेजा ने दी बधाई
रायपुर, 19 जनवरी। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संघ द्वारा इंदौर (मध्य प्रदेश) में 16 से 24 जनवरी 2024 तक 85वीं इंटर स्टेट सब जुनियर एवं कैडेट राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमेन श्री कुलदीप जुनेजा जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के होप्स, कैडेट एवं सब जुनियर (बालक एवं बालिका) टीम की घोषणा की गयी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला, पदाधिकारी श्री विनय बैसवाड़े, श्री प्रदीप जोशी सहित सभी पदाधिकारियो ने टीम को शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कि होप्स, कैडेट एवं सब जुनियर बालक टीम आज दिनाक 14 जनवरी को रवाना हुयी तथा होप्स, कैडेट एवं सब जुनियर बालिका टीम दिनाक 19 जनवरी को रवाना होगी।
टीम के कोच श्री प्रवीण निरापुरे (रायपुर) एवं मेनेजर श्रीमती श्रोतिमा निरापुरे (रायपुर) है। छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता में अंपायरिंग के लिए श्री राम सावले (दुर्ग), श्री अजीत बेनर्जी (रायपुर) एवं कु. जानवी महावर (धमतरी) को चुना गया है ।