कारोबार

कैट की मुख्यमंत्री साय से मुलाकात, बधाई और प्रदेश के व्यापार-औद्योगिक विकास पर चर्चा
31-Dec-2023 2:39 PM
कैट की मुख्यमंत्री साय से मुलाकात, बधाई और  प्रदेश के व्यापार-औद्योगिक विकास पर चर्चा

रायपुर, 31 दिसंबर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के  राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया।

कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि आज टीम कैट ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान टीम कैट ने माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के विकास के लिए चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कैट टीम को इस पर सकारात्मक आश्वासन दिया ।

अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, अजय अग्रवाल, भरत जैन, अवनीत सिंह, अमर धिंगानी, विजय पटेल, राकेश ओचवानी, नरेश कुमार पाटनी, जयराम कुकरेजा, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, एवं मोहन वर्ल्यानी मुख्य रूप से मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट