कारोबार

रायपुर, 30 दिसंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर द्वारा महाविद्यालय में पर्यावरण विषय से संबंधित बी.कॉम. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा मॉडल का प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन विशेष रूप से प्रथम वर्ष छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।
उन्होंने पर्यावरण से जुड़ी विभिन्न विषयों को प्रकाश डाला है जिसमें ऊर्जा संरक्षण, पेड़ पौधों की कटाई, पारिस्थितिक तंत्र, खाद्य श्रृंखला, मृदा अपरदन, भूकंप, जल संसाधन से संबंधित प्रमुख ।
प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने सभी बच्चों को बधाई दी तथा कहा कि आप सभी आज के नवयुवा पीढ़ी हो पर्यावरण का संरक्षण अब आप लोगों की जिम्मेदारी है। अत: उसका सफलतापूर्वक संरक्षण करें। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरह के चलित मॉडल मे कार्य प्रणाली को दिखाते हुए अपने मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया।