कारोबार

दिव्यांगजों के लिए सक्षम कर रहा जमीनी स्तर पर काम-पौडवाल
26-Dec-2023 2:38 PM
दिव्यांगजों के लिए सक्षम कर रहा जमीनी स्तर पर काम-पौडवाल

 छत्तीसगढ़ प्रांत अधिवेशन में जागरूकता-सत्र 

रायपुर, 26 दिसंबर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को सक्षम छत्तीसगढ़ प्रान्त का प्रदेश अधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से दिव्यांग भाई-बहन एवं सक्षम के कार्यकता सम्मिलित हुए थे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रोतिमा मुखर्जी, डा अनिरूद्ध प्रसाद, पद्मा शर्मा एवं संगीता धुरंधर जी सम्मिलित हुई। 

सक्षम ने बताया कि पद्मा शर्मा  द्वारा जन्मजात दिव्यांग एवं दूसरा आकस्मिक दुर्घटना से होने वाले दिव्यांगता के बारे में बताया गया। जिसमें जन्मजात दिव्यांगों को शिक्षा के प्राप्त करने में होने वाले समस्याओं को विस्तार से बताया गया। डॉ. अनियद्ध द्वारा बताया गया कि दंतेवाड़ा जैसे दूरस्थ अंचल में रहकर हमने आस पास के बहुत से गांवों को करीब से देखा है। 

उन्होंने बताया कि हमारे हास्पिटल से हजारों की संख्या में दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर और हांथ लगाये है जिसके माध्यम से वे लोग आज सक्षम हो पाये है और आम जिंदगी जी रहें। संगीता धुरंधर जी द्वारा सक्षम के माध्यम से किये गये कार्यों को बताया गया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रोतिमा मुखर्जी द्वारा अपने जीवन का अनुभव कार्यक्रम में शेयर किया गया एवं सक्षम के द्वारा किये गये कार्यों के लिए बधाई देकर प्रोत्साहन किया गया। 

प्रान्तीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशन कलेक्टर उज्जवल पौडवाल जी (सी.ई.ओ. स्मार्ट सीटी विकास प्राधिकारण) उपस्थित रहे।  जिनके द्वारा शासन प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनो के लिए चलाये जा रहे योनाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। 

उन्होनें मंच से बताया कि दिव्यांगों के रोजगार शिक्षा स्वास्थ एवं मतदान हेतु उनके जागयरूकता के लिए शासन द्वारा विभिन्न एप, वेबसाईट एवं सोसल नेटवर्क के द्वारा जानकारी एवं सविधाएं प्रदान की जा रही है। जिससे अब उनको समस्त लाभ आसानी से मिल सकता है।
 


अन्य पोस्ट