कारोबार

सामाजिक सरोकार और स्वस्थ जीवन संकल्प के साथ सेन्ट्रल बैंक ने मनाया 113वां स्थापना दिवस
23-Dec-2023 1:36 PM
सामाजिक सरोकार और स्वस्थ जीवन संकल्प के साथ सेन्ट्रल बैंक ने मनाया 113वां स्थापना दिवस

रायपुर, 23 दिसंबर। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर ने 21 दिसम्बर 2023 को बैंक का 113वां स्थापना दिवस मनाया। इस दिवस को मनाने के लिए रायपुर में विभिन्न कार्यकलाप आयोजित किये गये। बैंक स्टाफ सदस्यों के लिए गांधी उद्यान में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक श्रीमती पूनम शुक्ला ने तनाव और कार्य के दवाब को नियंत्रित करने के लिए कई सुझाव दिए ।

बैंक ने बताया कि उन्होंने प्राणायाम के माध्यम से मस्तिष्क एवं शरीर को स्वास्थ रखने के साथ अन्य शारीरिक गतिविधियों की आवश्यकता पर ध्यान आर्कषित की । सिविल लाइन्स, गांधी उद्यान के सामने के ट्राफिक स्कवॉयर को बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा सजाया गया था और बाद में उस स्कॉवर से लेकर डॉ. अम्बेडकर चौक तक एक वॉकाथॉन का आयोजन किया गया ।

बैंक ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रमुख, श्री शैलेश वर्मा जी एवं बैंक के अन्य कार्यपालकों की उपस्थिति में बैंक के संस्थापक सर सोराबजी एन. पोचखानावाला जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। उपस्थित ग्राहकों के बीच मिष्ठान वितरण की गई। संकल्प अस्पताल के डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मचारियों के सहयोग से बैंक परिसर में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया।

बैंक ने बताया कि  बाद में शाम को, रायपुर के एक स्थानीय होटल में बैंक के सदस्यों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छाया गीत म्यूजिकल ग्रुप एवं बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा मधुर संगीत पेश किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

बैंक ने यह भी बताया कि इससे पहले, क्षेत्रीय प्रमुख श्री शैलेश वर्मा जी ने इस दिन के उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में उपस्थित स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने कर्मचारियों से फिर से खुद को समर्पित करने और नियामकों एवं प्रतिस्पर्धियों के सामने बैंक की व्यावसायिक क्षमता साबित करने के लिए प्रत्येक की जिम्मेदारी को समझने का आग्रह किया।


अन्य पोस्ट